About
दुनिया में कुछ ऐसी नौकरियां भी हैं, जिनके बारे में कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता. ऐसी ही अजीबोगरीब नौकरी के बारे में हम आपको बताएंगे, जिसे आप शायद जॉब मानने से भी इनकार कर दें, लेकिन ये अच्छी कमाई करा रहा है. ये नौकरी है लोगों की पीठ खुजाने की, जिसे हम यूं ही किसी न किसी से करा लेते हैं पर एक ऐसी जगह भी है, जहां पर इसके लिए पार्लर है. जानिए पूरा मामला आज की 'भौंचक' ख़बर में.
1m 53s · Dec 18, 2024
© 2024 Spreaker (OG)