Episode image

अतुल सुभाष के बाद एक और सुसाइड, क्या है इस वायरल वीडियो का सच?: फैक्ट चेक

Fact Check

Episode   ·  0 Play

Episode  ·  4:26  ·  Dec 13, 2024

About

अतुल सुभाष खुदकुशी मामले के बाद से सोशल मीडिया पर लोग महिलाओं की तरफ से कानूनों के दुरुपयोग की बात कह रहे हैं. इसी संदर्भ में अब एक वीडियो वायरल हो गया है जिसे शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि अतुल की ही तरह एक और पुरुष ने टैंकर के नीचे आकर आत्महत्या करने की कोशिश की, हालांकि वो बच गया. इस हैरतअंगेज वीडियो में एक बाइक सवार युवक अचानक ही अपने बगल में चल रहे एक भारी भरकम टैंकर से टकराकर उसके नीचे आ जाता है. हालांकि वो टैंकर गुजरने के कुछ ही पलों बाद उठ खड़ा होता है. क्या है इस वीडियो का सच सुनिए ‘फैक्ट चेक’ में.

4m 26s  ·  Dec 13, 2024

© 2024 Podcaster