About
आज कल हम बिना ध्यान दिए कोई भी ऐप डाउनलोड कर लेते हैं. कभी किसी को फ्री में VPN चलाना होता है, कभी प्लेस्टोर पर ना मिलने पर App को ब्राउजर से डाउनलोड कर लेते हैं.0लेकिन यहीं हमसे भूल हो जाती है और वही ऐप हमारे फ़ोन में इनस्टॉल होने के बाद बहुत सी परमिशन ऑन कर लेता है जैसे कि लोकेशन, कॉल रिकार्ड्स, कैमरा एक्सेस, पासवर्ड्स. क्या है कॉल स्पूफ़िंग और उससे भी ज़्यादा ख़तरनाक टेक्निक्स जिससे आपकी हर कॉल रिकॉर्ड या आपके नंबर का क्लोन तक बनाया जा सकता है. इन्हीं सबके बारे में बता रहे हैं 'Munzir Ahmed' आज Tech Tonic के इस एपिसोड में.
12m 2s · Oct 15, 2024
© 2024 Spreaker (OG)