Episode image

इज़राइल की बदनामी के लिए घायल होने का नाटक कर रहे गाज़ा के लोग?: फैक्ट चेक

Fact Check

Episode   ·  0 Play

Episode  ·  5:27  ·  Dec 19, 2024

About

लंगड़ाते हुए एक शख्स का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. इस वीडियो की खास बात ये है कि ये व्यक्ति अपना प्लास्टर लगा हुआ पैर जमीन पर रख कर चल रहा है, वहीं उसका जो पैर सही-सलामत है, उसे उसने हवा में लटका रखा है. इस वीडियो को करोड़ों लोग देख चुके हैं. इसे शेयर करते हुए सैकड़ों लोग ऐसा कह रहे हैं कि गाजा के लोग इजरायल पर ज्यादतियों का इल्जाम लगाने के मकसद से घायल होने की एक्टिंग कर रहे हैं. क्या है इसकी सच्चाई, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में

5m 27s  ·  Dec 19, 2024

© 2024 Podcaster