About
हाल ही में Crowdstrike की एक छोटी सी गलती की वजह से दुनिया भर में IT संकट आ गया. Crowdstrike की तरफ से Windows कंप्यूटर में एक फॉल्टी अपडेट पुश किया गया जिससे कंप्यूटर में ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ आ गई. दुनिया भर में अफरा-तफरी मच गई और एविएशन से लेकर कई सेक्टर्स घंटों तक प्रभावित रहे. ये पहला मौका नहीं है जब एक गलती से दुनिया भर में सर्विसेज प्रभावित हो गईं. इससे पहले 2022 में Cloudflare नाम की एक कंपनी की वजह से दुनिया भर की बड़ी वेबसाइट्स घंटों डाउन रहीं. 'Tech Tonic' के इस एपिसोड में Munzir बता रहे हैं कि आखिर इंटरनेट शटडाउन होता कैसे है और इससे बचा कैसे जा सकता है.
13m 57s · Jul 23, 2024
© 2024 Spreaker (OG)