About
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने न सिर्फ फॉलो ऑन टाला, बल्कि हार के खतरे को भी पूरी तरह खत्म कर दिया. लेकिन मैच के ख़त्म होते ही भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. अश्विन ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के साथ यह उनका आख़िरी दिन था. हालाँकि उनकी क्रिकेट की भूख बनी हुई है. अश्विन के इन बयानों का क्या मतलब निकलता है, ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीचोबीच अश्विन क्यों रिटायर हुए, क्या अश्विन के साथ लगातार नाइंसाफ़ी हुई है, रोहित शर्मा के पीठ पीछे क्या खिचड़ी पकी, क्या इस मामले को बेहतर तरीके से हैंडल किया जा सकता था और अश्विन के बाद क्या अगला नंबर रोहित शर्मा का है, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में सीनियर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट निखिल नाज़ के साथ कुमार केशव और मोहम्मद इक़बाल की चर्चा.साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी
59m 17s · Dec 18, 2024
© 2024 Spreaker (OG)