About
यह कहानी उस समय की है जब देश अंग्रेज़ों के अधीन था, लेकिन आज़ादी की चाह बढ़ रही थी। 1928 में हरियाणा के मोगा में लाला लाजपत राय के भाषण को सुनकर एक 16 साल के लड़के ने स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने का निर्णय लिया. पढ़ाई छोड़कर जेल में समय बिताया और फिर देश बदलने की चाहत से राजनीति में आकर छा गया. ऐसा छाया कि पहले हरियाणा को अलग राज्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और फिर उसी हरियाणा का दो बार मुख्यमंत्री रहा. मगर ये उस नेता कि ज़िंदगी का महज़ एक परिचय है. सुनिए भारत के छठवें उपप्रधानमंत्री की पूरी कहानी नामी गिरामी के इस एपिसोड में. प्रड्यूसर: मानव देव रावत साउंड मिक्स: कपिल देव सिंह
19m 36s · Sep 23, 2024
© 2024 Podcaster