Episode image

जब एक गरीब घर के लड़के ने ज़िंदगी बदल दी | Bilal

Josh Talks

Episode   ·  19 Plays

Episode  ·  19 Plays  ·  23:14  ·  Jun 24, 2023

About

Bilal जी Uttarakhand के रहने वाले हैं. ये एक गरीब परिवार से हैं. इनके माता-पिता ने कर्ज़ लेकर इनकी पढ़ाई कारवाई. लेकिन सपनों को पूरा करने का पागलपन और जुनून इनमें ऐसा था कि ये अपना गाँव छोड़कर Delhi या गए. शुरुआत में इन्होंने आखबार बेचे, पर्चे बांटें और भी बहुत कुछ किया. आज ये students को Hotel Management करवाते हैं और आज हर साल इनके पास 200 से 250 बच्चे पढ़ते है. इतनी मुश्किलों से निकलने के बाद आज ये एक अच्छी खासी ज़िंदगी जी रहे हैं. 

23m 14s  ·  Jun 24, 2023

© 2023 Audioboom