About
कहते हैं न, त्योहारों का मौसम आया तो यात्राओं का सिलसिला भी शुरू हो जाता है. कारें निकलती हैं, हवाई जहाज उड़ते हैं और ट्रेनें दौड़ती हैं. ट्रेन की सवारी करने के लिए लोग अक्सर अपनी जरूरत की चीजें लेकर ही यात्रा करना पसंद करते हैं. कुछ लोग अपने ऐशो आराम की कई चीजों के साथ यात्रा करते हैं. जैसे अपने पसंद का खाना या अपने पसंद का कोई स्नैक्स… लेकिन कुछ लोग खाने से ज्यादा पीने में यकीन रखते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ट्रेन में शराब ले जा सकते हैं. अगर हां तो कितनी बोतल. अगर नहीं ले जा सकते और फिर भी ले गए तो क्या होगा. ट्रेन में शराब ले जाने का नियम क्या है? आज के ज्ञान ध्यान में आपको इसी के बारे में बताएंगे. प्रड्यूसर : अंकित द्विवेदी साउंड मिक्सिंग : नितिन रावत
6m 4s · Dec 27, 2024
© 2024 Podcaster