Episode image

बेटी के रेपिस्ट को गोली मारने वाली जर्मन महिला के वायरल वीडियो का सच: फैक्ट चेक

5 Minute

Episode   ·  10 Plays

Episode  ·  10 Plays  ·  4:33  ·  Aug 20, 2024

About

सोशल मीडिया पर कोलकाता रेप केस के आरोपी को मौत की सजा देने की लगातार अपील की जा रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला किसी कमरे में पिस्तौल से फायरिंग करते दिख रही है. वीडियो के साथ कहा जा रहा है कि मैरीएन बाकमायर नाम की जर्मनी की इस महिला ने अपनी सात साल की बच्ची का रेप करने वाले को कोर्ट में गोली मार दी थी. बाद में महिला को छह साल की सजा सुनाई गई थी. वायरल पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लोग महिला की तारीफ कर रहे हैं कि उसने बहुत अच्छा किया. साथ ही यूजर्स ये भी लिख रहे हैं कि कोलकाता रेप मामले के आरोपी के साथ भी यही होना चाहिए. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "ये जर्मनी की बहादुर महिला Marianne Bachmeier हैं, जिन्होंने अपनी 7 साल की मासूम बच्ची के बलात्कारी को कोर्ट में गोली मारी थी। जिसके बाद इनको 6 साल की सज़ा सुनाई गई थी”. क्या है इस वीडियो की सच्चाई, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.

4m 33s  ·  Aug 20, 2024

© 2024 Podcaster