Episode image

मोदी-शाह को अपशब्द कहते व्यक्ति के वायरल वीडियो की पड़ताल: फैक्ट चेक

Fact Check

Episode   ·  0 Play

Episode  ·  4:55  ·  Dec 16, 2024

About

पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो को महाराष्ट्र के अकोला का बताते हुए शख्स की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. दावे के मुताबिक, मोदी-शाह को भद्दी गालियां दे रहा ये आदमी मुस्लिम समुदाय का है. वीडियो में आदमी कह रहा है कि मोदी-शाह गैर हिंदुओं और दलित-आदिवासियों को खत्म करना चाहते हैं. अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए आदमी मोदी-शाह को अपशब्द बोल रहा है. क्या है इस वायरल वीडियो का सच, सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.

4m 55s  ·  Dec 16, 2024

© 2024 Podcaster