About
पुलिस के पास ये पुख़्ता जानकारी थी कि एक बैंक में रॉबरी चल रही है. लेकिन कौन सा बैंक लूटा जा रहा है, कहां लूटा जा रहा है, कौन लूट रहा है, उसे ये नहीं पता था. इसलिए वो हर बैंक के दरवाज़े खुलवा रही थी. क्योंकि ये रविवार का दिन था सभी बैंक बंद भी थे तो ये काम और भी मुश्किल हो गया था. मैनेजर्स को घर से बुलवाया जा रहा था. बैंक के अंदर लॉकर तोड़ रहे चोरों को ये अंदाज़ा नहीं था कि पुलिस को इस चोरी के बारे में पता चल गया है, कैसे पुलिस को पता चला, चोरी कैसे हुई और इसका लंदन के रॉयल फैमली से क्या कनेक्शन है, सुनिए 'एक बखत की बात' में पूरी कहानी. प्रोड्यूसर- कुंदन साउंड मिक्स- कपिल देव सिंह
18m 54s · Jul 31, 2024
© 2024 Spreaker (OG)