About
क्लियोपेट्रा बहुत पढ़ी लिखी थी. उसे उस जमाने के सारे कानून, धर्म, अर्थशास्त्र, राजनीति और इतिहास की बहुत अच्छी जानकारी थी. उस जमाने में उस जितनी ताकतवर और संपन्न महिला दूसरी कोई नहीं थी. क्लियोपेट्रा ने दो दशक से भी ज्यादा प्राचीन मिस्र पर राज किया. पहले अपने पिता के साथ, फिर अपने भाई के साथ और उसके बाद अपने बेटे के साथ. राजा रानियां तो बहुत रहे, लेकिन ये रानी इतनी मशहूर क्यों हुई?
19m 26s · May 7, 2024
© 2024 Podcaster