About
80 और 90 के दशकों वाले लोगों के लिए दूरदर्शन शब्द एक झरोखा है बीती यादों का. इस शब्द को सुनते ही इस दौर के लोगों के चेहरों पर एक सुरीली मुस्कान उभर आती है, अब सोचिए की कोई दूरदर्शन एरा का व्यक्ति किसी वजह से कोमा में चला जाए और 30 साल बाद अचानक कोमा से जाग उठे तो उसके लिए ये दुनिया किस हद तक बदल चुकी होगी, है ना ये दिलचस्प प्लॉट ? जी हां इसी तरह की एक कहानी बयान करती है लेखक निर्देशक गगन पूरी निर्देशित फिल्म “दूरदर्शन”, डॉली अलुवालिया, मनु ऋषि और माही गिल जैसे कलाकारों ने इस फिल्म में अभिनय किया है, इस फिल्म से गुज़रना, जैसे बीते समय को वापस मूड कर देखने जैसा है, हल्के फुल्के अंदाज़ की ये फिल्म एक अच्छी फॅमिली एंटरटेनर है, जो कम से कम एक बार तो ज़रूर देखी ज सकती है, और फॅमिली के साथ एंजाय की जा सकती है. आज हम इसी फिल्म को आपकी फॅमिली व्यूयिंग के लिए रेकमेंड कर रहे हैं, साथ ही इस फिल्म पर चर्चा करने के लिए आज हमारे साथ हैं खुद इस फिल्म के लेखक निर्देशक गगन पूरी, जिनसे बातचीत कर रहे हैं हमारे इन हाउस फिल्म क्रिटिक आह्वान पढ़ी
14m 52s · Oct 1, 2021
© 2021 Podcaster