About
Google Pay launches UPI Lite service for users, will be able to make payments without entering PIN. गूगल पे ने यूजर्स के लिए शुरू की UPI Lite सर्विस, बिना पिन इंटर किए ही कर सकेंगे पेमेंटदरअसल गूगल पे (Google Pay) ने अपने यूजर्स के लिए यूपीआई लाइट (UPI Lite) फीचर को लाइव कर दिया है। इसके जरिए इस ऐप के यूजर बिना पिन इंटर किए ही 200 रुपये तक का पेमेंट बड़ी ही आसानी से कर सकेंगे। बता दें कि गूगल पे से पहले पेटीएम (Paytm) और फोनपे (PhonePe) भी अपने यूजर्स के लिए इस सुविधा को शुरू कर चुके हैं। आइये जान लेते हैं इससे जुड़ी हर एक तरह की डिटेल के बारे में
2m 46s · Jun 27, 2023
© 2023 Podcaster