About
Metaverse क्या अब हवा हो चुका है? 2021 में दुनिया भर में मेटावर्स Buzzword रहा. बताया जाने लगा कि 2023 तक मेटावर्स का ट्रिलियन डॉलर्स में आ जाएगा. लेकिन अब कहानी बदल गई है और अब ऐसा लग रहा है कि इसका कोई फ्यूचर है भी या नहीं! लेकिन Metaverse का गुब्बारा क्यों फूटा, इस स्पेस में सभी कंपनियां क्यों फेल हो रही हैं...TechTonic के इस एपिसोड में Munzir बता रहे हैं क्यों Metaverse की वजह से फेसबुक और दूसरी कंपनियों को अरबों का नुकसान उठाना पड़ रहा है. प्रड्यूस & साउंड मिक्स: नितिन रावत
11m 50s · Oct 1, 2024
© 2024 Spreaker (OG)