About
SBI has extended the deadline for its special FD scheme WeCare, know how much interest you will get in this scheme | SBI ने आगे बढ़ाई अपनी खास एफडी स्कीम WeCare की डेडलाइन, जानें कितना मिलेगा इस योजना में आपको ब्याजSBI ने सीनियर सिटीजन्स की कटेगरी में आने वाले लोगों के लिए अपनी स्पेशल फिक्स डिपॉजिट स्कीम (FD) की अवधि को बढ़ा दिया है। इस स्पेशल एफडी स्कीम का नाम एसबीआई वीकेयर (SBI WeCare) है। इस खास एफडी स्कीम की मियाद को 30 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा एसबीआई ने अमृत कलश स्पेशल एफडी स्कीम की अवधि को भी आगे बढ़ा दिया है। ऐसे में यह आपके लिए बैंक की एफडी स्कीम में इनवेस्ट करने का एक काफी बेहतरीन मौका साबित हो सकता है
2m 44s · Jun 27, 2023
© 2023 Podcaster